कांग्रेस के उप नेता सह खिजरी विधायक राजेश कच्छप से विशेष बातचीत
रांची: हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा देश भर में जातिगत जनगणना करने का निर्णय लिया गया है जिसके बाद से राजनीतिक बयानबाजी तेज है इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के उप नेता सह खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने संथाल हूल एक्सप्रेस के विशेष संवाददाता सौरभ राय से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने कहा जातिगत जनगणना कांग्रेस पार्टी की पुरानी मांग थी जिसको केंद्र सरकार ने अब माना है लेकिन इसके पीछे भी बड़ा कारण है।
जातिगत जनगणना का श्रेय कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को जाता है
जातिगत जनगणना देश भर में कराई जाएगी यह निर्णय केंद्र सरकार द्वारा लिया गया है इसपर कांग्रेस के उप नेता सह विधायक राजेश कच्छप ने कहा जातिगत जनगणना का श्रेय सम्पूर्ण रूप से कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को जाता है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने जातिगत जनगणना लागू कराने को लेकर आंदोलन प्रारंभ किया था जो अब सफल हुआ है।
केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत है लेकिन इसके पीछे एक बड़ा कारण है जो कि लोगों का ध्यान भटकाने का है
राजेश कच्छप ने बातचीत के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लिया गया फैसले का स्वागत हम करते हैं लेकिन जातिगत जनगणना के विषय को इस समय लाना महज ध्यान भटकाने का कोशिश है। पहलगाम में हुए आतंकी हमला का बदला पूरा देश चाह रहा है लेकिन अब तक पाकिस्तान पे कोई ठोस कारवाई नहीं हो पाई है जनता सवाल कर रही है आखिर कब पाकिस्तान की कमर तोड़ी जाएगी लेकिन इन सब से बचने के लिए इसी समय जातिगत जनगणना का मुद्दा केंद्र सरकार लेकर आई।
जातिगत जनगणना से पूर्व सरना धर्म कोड लागू करने की आवश्यकता झारखंड में है
जातिगत जनगणना पूरे देश में कराने की बात कही गई है इस पर राजेश कच्छप ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि झारखंड में सरना धर्म कोड लागू करना होगा ताकि जातिगत जनगणना के समय सरना धर्म का कॉलम मौजूद रहे। बिना सरना धर्म कोड का जातिगत जनगणना कराना असंभव है।
भाजपा नेता बयानवीर हैं
कांग्रेस के उप नेता सह खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि वर्तमान में भाजपा के नेता बयानवीर बन चुके हैं। भाजपा के नेता सिर्फ बयानबाजी कर सता में बने रहना चाहते है भाजपा नेताओं को जन सेवा से कोई लेना देना नहीं है।
पहलगाम मामले पर हिंदू मुस्लिम करना अनुचित
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है देश के
नागरिक मर्माहत है लेकिन इस बीच भी भाजपा के नेता हिंदू मुस्लिम करना नहीं छोड़ रहे हैं यह इनकी छोटी सोच को दर्शाता है। राजेश कच्छप ने कहा पाकिस्तानी नागरिकों को अचानक देश से वापिस पाकिस्तान भेजना दुर्भाग्यपूर्ण है भारत के कई नागरिक ऐसे हैं जो विदेशों में रह रहे हैं अगर हम दूसरे देश के नागरिकों के साथ ऐसा व्यवहार करेंगे तो हमारे लोगों के साथ भी बाहर अच्छा बर्ताव नहीं किया जायेगा।
संविधान बचाओ रैली कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएगी
आगामी 6 मई को झारखंड की राजधानी रांची में कांग्रेस पार्टी द्वारा संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया गया है इस पर राजेश कच्छप ने बताया कि यह रैली निश्चित तौर पर झारखंड कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएगी। जिस प्रकार से भाजपा संविधान को तोड़ना मड़ोड़ना चाहती है उसके लिए कांग्रेस का सामने आना बेहद जरूरी था इसलिए राष्ट्रीय नेतृत्व के जरिए देश भर में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जा रहा है रैली के जरिए एक संदेश देने की कोशिश है कि भाजपा संविधान के साथ कोई छेड़ छाड ना करे।