मंईयां सम्मान योजना का लाभ उठा रही अपात्र महिलाओं को नोटिस, दो दिनों में लौटाना होगा पूरा पैसा

अपात्र होने के बावजूद झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samma Yojana) का लाभ लेने वाली महिलाओं को जल्द से जल्द योजना की राशि वापस करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि सरायकेला प्रखंड में 6 ऐसी लाभुकों को चिह्नित किया गया है, जिनके पिता या पति शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी कर रहें हैं. इसके बावजूद ये महिलाएं योजना का लाभ उठा रहीं हैं.

इन्हें जारी किया गया नोटिस

बीडीओ यस्मिता सिंह के मुताबिक ऐसी सभी लाभुकों को नोटिस जारी कर दो दिनों के अंदर योजना की राशि वापस प्रखंड नजारत में जमा करने का निर्देश दिया गया है. नोटिस मिलने के बाद भी योजना की राशि जमा नहीं करने वाली महिलाओं पर कानूनी कार्रवाई होगी. मंईयां सम्मान योजना का का गलत तरीके से लाभ उठाने के आरोप में प्रखंड की अधूरी देवी, संजू नायक, संध्या देवी, शीला प्रमाणिक, दशमी हेम्ब्रम और सोनाली गोड़सोरा को नोटिस जारी किया गया है.

मंईयां सम्मान योजना के लिए कौन हैं पात्र

गौरतलब है कि मंईयां सम्मान योजना का लाभ सिर्फ 18 से 50 वर्ष की महिलाएं को ही मिल सकता है . इसके अलावा भी कई मापदंड तय किए गए हैं. तय मापदंड के अनुसार वैसी महिलाएं जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सरकारी तंत्र से जुड़ी हैं, वे इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती हैं.

Leave a Comment