डुमरशोल के पास अनियंत्रित बाइक पलटी, तीन युवक घायल

पाकुड़िया से सालपतरा जा रहे थे तीनों, अस्पताल में हुआ प्राथमिक उपचार

पाकुड़िया (संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता) :

पाकुड़िया थाना क्षेत्र के पाकुड़िया-महेशपुर मुख्य (पीडब्ल्यूडी) सड़क पर डुमरशोल गांव के पास शनिवार को एक मोटरसाइकिल तिरछे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल युवकों में अमरदीप टुडू, संदीप मुर्मू और रमेश टुडू शामिल हैं। तीनों अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के सालपतरा गांव के रहनेवाले हैं। बताया जा रहा है कि अमरदीप टुडू बाइक चला रहा था जबकि संदीप और रमेश पीछे बैठे हुए थे। वे पाकुड़िया से अपने गांव सालपतरा लौट रहे थे।

डुमरशोल गांव के समीप तीखे मोड़ पर बाइक असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल घायलों को पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. मंजर आलम ने बताया कि तीनों को हाथ और पैर में हल्की चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Leave a Comment