हिरणपुर में दहेज प्रताड़ना के दो मामले दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

सुनदरपुर और अंगूठियां की दो महिलाओं ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप

हिरणपुर (संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता) :

थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना को लेकर दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। सुंदरपुर और अंगूठियां गांव की दो महिलाओं ने अपने-अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ हिरणपुर थाने में केस दर्ज कराया है। दोनों मामलों में पीड़िताओं ने ससुरालवालों पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं।

पहला मामला थाना कांड संख्या 45/25 के तहत दर्ज हुआ है, जिसमें सुंदरपुर निवासी सिमरन प्रवीण ने अपने पति महबूब आलम (निवासी ओल्ड मुलाजोर, जिला नॉर्थ 24 परगना), ससुर मो. सदाकत, सास हसीना बेगम और ननद पूनम दे पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से ही उसे दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा।

दूसरा मामला थाना कांड संख्या 46/25 के रूप में दर्ज किया गया है। इसमें अंगूठियां निवासी रेखा कुमारी ने अपने पति चंद्रपाल यादव (निवासी दादपुर, पाकुड़), ससुर जितु यादव, सास अशांति देवी समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि ससुराल पक्ष लगातार दहेज की मांग कर रहा था और न देने पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान किया गया।

हिरणपुर पुलिस ने दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपों की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment