सोलह साल से फरार मारपीट का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

न्यायालय के आदेश पर लिट्टीपाड़ा पुलिस ने की कार्रवाई, भेजा गया जेल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) :
सोलह वर्षों से फरार चल रहे मारपीट के एक आरोपी को लिट्टीपाड़ा पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई।

जानकारी के अनुसार, छोटा सूरजबेड़ा गांव निवासी जोमें पहाड़िया पर वर्ष 2008 में मारपीट का मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद से ही वह पुलिस की पकड़ से दूर था और लगातार फरार चल रहा था। मामले को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन आरोपी लंबे समय तक कानून की आंखों में धूल झोंकता रहा।

हाल ही में न्यायालय ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर आदेश जारी किया। इसके बाद लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे धर दबोचा।

पुलिस ने आरोपी को शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जोमें पहाड़िया अन्य मामलों में भी संदिग्ध है, जिसकी जांच की जा रही है।

Leave a Comment