हिरणपुर। संथाल हूल एक्सप्रेस।
हिरणपुर थाना क्षेत्र में दर्ज विस्फोटक पदार्थ अधिनियम से जुड़े एक पुराने मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार हिरणपुर थाना कांड संख्या 51/23 में पाकुड़ थाना क्षेत्र के कालकापुर निवासी शरीफ शेख उर्फ गफार शेख पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत थानाप्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व के एक मामले में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।