शास्त्र के साथ शस्त्र की शिक्षा जरूरी : सुभाष नाग

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

जामा : प्रखंड अंतर्गत बारा पलासी दुर्गा मंदिर प्रांगण में रविवार शाम को हिंदू जागरण समिति के तत्वाधान में विगत 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष हिंदुओं के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला गया जिसमें सभी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान होश में आओ भारत माता की जय आदि के नारे लगाए। इस अवसर पर जागरण समिति ने यह निर्णय लिया कि सरकार जो भी कदम उठाती है उसका समर्थन करेंगे। कार्यक्रम में शामिल पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज देश की जो स्थिति वह हिंसक है ऐसे में हिंदू को एकजुट होने का समय आ गया है। बंगाल के मुर्शिदाबाद की घटना, पहलगाम की घटना से हमें सबक लेने की आवश्यकता है। कहा कि जिस तरह से आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर हत्याएं की है इससे ऐसा प्रतीत होता है की यह एक सोची समझी साजिश है इसलिए हम हिंदुओं को अब एकजुट होकर मुंहतोड़ जवाब देना होगा और पाकिस्तान को उसकी औकात दिखानी होगी। हिन्दू जागरण समिति सदस्य प्रेम कुमार यादव ने कहा कि हिंदुओं को पूरा एकजुट होकर पूरा जातिवाद को मिटाना होगा और सेकुलरिज्म का जो पाठ पढ़ाया गया है उसे मन से निकालना होगा और जो गुरुकुल की सभ्यता है गीता का सार है उसे ग्रहण करना होगा तभी हिंदुत्व का कल्याण है वरना कश्मीरी पंडितो का जो हश्र हुआ वही हश्र सभी प्रदेशों में हिंदू के साथ होगा। वही हिंदू जागरण समिति बारा पलासी के अध्यक्ष सुभाष नाग ने कहा कि कहा कि जो धर्म की रक्षा करता धर्म उसकी रक्षा करता है। शास्त्र के साथ साथ शस्त्र की शिक्षा जरूरी है इसीलिए हमारी जो गुरुकुल की परंपरा थी उसे पूरे भारत में लागू करना होगा। हिंदू एक रहेंगे तभी सैफ ने रहेंगे इसका नारा दिया। इस मौके पर पंकज सिंह प्रेम कुमार यादव, सुभाष नाग, नीलेश मरिक, सौरभ यादव, रंजीत यादव, नितेश लायक, बुलेंदर यादव, आकाश नाग, कृष्णा नाग, फंटूश, बलराम पिंटू, राजेश, मिलन शिवा मुकुल आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Comment