पहलगाम हत्याकांड को लेकर गृह मंत्री और प्रधानमंत्री से कार्रवाई की मांग

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

जामताड़ा : आज भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा ने जामताड़ा में अपने आवास नारायण धाम कोर्ट रोड जामताड़ा में एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता के माध्यम से उन्होंने गत दिनों पहलगाम में हुए नृसंघ हत्याकांड की निन्दा की और देश के गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की कि हत्याकांड करने वाले आतंकवादी सब एक विशेष समुदाय से और पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित किया गया था। उन्होंने मांग करते हुए कहा की उसे कड़ी से कड़ी सजा देकर उन निर्दोषों की मृत आत्मा को शांति दी जाय, यह राष्ट्र विरोधी कार्य है। उन्होंने आंतकवादी का जिक्र करते हुए कहा कि झारखण्ड के धनबाद जिले में और रांची जिले में जांच के क्रम में जो भी संदिग्ध पकड़ा वह सारे के सारे मुस्लिम समुदाय से हैं उनके पास कुछ ऐसी सामग्री मिला है जो सेवा के पास होना चाहिए वह ऐसे लोगों के पास मिला है जो कहीं ना कहीं आतंकवादियों और पाकिस्तानियों से संबंध रखता है उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा की इसी तरह का झारखण्ड के संथाल परगना में प्रमंडल में एवं झारखंड राज्य के कई जिला में आज ऐसे आतंकवादी मौजूद है अगर इन्हें इन जिलों में भी जांच किया जाए तो बहुत कुछ सामने आ सकता है। उन्होंने झारखण्ड के मुख्यमंत्री, तथा राज्यपाल से भी जांच की मांग की है। उन्होंने कहा है कि क्योंकि संथालपरगना प्रमंडल बंगाल से सटा हुआ है। विगत दिनों बंगाल में वक्फ बोर्ड लेकर के जो मुस्लिम समुदाय द्वारा आंदोलन किया गया था जहां कई हिंदुओं को घर जला दिया उनपर अत्याचार किया। उसमें समझा जाता है कि ऐसे ही लोग बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान उस आंदोलन में शामिल थे जिन्होंने चुन-चुन करके हिंदुओं के घर को जलाया। हिंदू महिलाओं पर कई तरह के अत्याचार किया गया। इस तरह से देखा जाए तो आतंकवादियों का एक समूह पूरे भारत में फैला हुआ लगता है और इन देश द्रोही आतंकी का एक ही उद्देश्य है कि भारत को इस्लामिक स्टेट बनाया जाए। यह एक बहुत बड़ी षड्यंत्र है, देश द्रोह है, ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई किया जाए।वे जहां भी हो उसे ढूंढ निकाला जाय।

Leave a Comment