डायरिया प्रभावित ग्राम में मेडिकल दल द्वारा लगाया गया कैंप

आठ व्यक्ति मिले बीमारी मुक्त

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

रामगढ़ : प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रभारी डॉ राम प्रसाद के आदेश पर बरमसिया पंचायत के हेठभेलवा गांव में आठ व्यक्ति को डायरिया का शिकायत की जानकारी मिली। वैसे ही तुरन्त मेडिकल दल को गठित कर पीड़ित गांव में सोमवार को सभी बीमार से ग्रसित व्यक्ति को जांच कर दवा उपलब्ध कराया गया। उक्त गांव में पीने का पानी का सेंपल जांच के लिए जिला भेजा गया है और ग्रसित व्यक्ति के द्वारा खाना खाए मरीज का भी जानकारी लिया जा रहा है। उसके बाद प्रखंड स्वास्थ्य प्रभारी ने सख्त निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन गांव में जा के गांव का भ्रमण किया जाए। स्वास्थ्य उपकेंद्र बरमसिया के स्वास्थ्यकर्मी को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन हेठभेलवा का भ्रमण सुनिश्चित करेंगे और दैनिक प्रतिवेदन ग्रुप मे शेयर करेंगे। हालांकि डायरिया से पीड़ित 8 मरीज अब पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इस बाबत चिकित्सा विभाग से डॉ अक्षय पांडे ने बताया कि चार मरीजों को बेहतर चिकित्सा हेतु फूलो झानो मेडिकल अस्पताल दुमका भेजा गया है, जो कि अब पूरी तरह से सुरक्षित हैं। डायरिया पीड़ित सभी मरीजों को अस्पताल प्रबंधन द्वारा दवाई व ओआरएस उपलब्ध कराया गया है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा लगातार प्रयास जारी है कि किसी भी प्रकार से डायरिया से संबंधित डायरिया पीड़ित मरीज को चिकित्सकीय परामर्श अथवा सलाह हेतु कठिनाई ना हो। इस मेडिकल दल में पदाधिकारी को डिपुट किया गया है जिसमे डॉ रजत, आदरेन लकड़ा, सबीना टुडू सी एच सी, कुसुम कुमारी, नमिता सोरेन, मंगल टुडू,
बिमल सोरेन आदि थे।

Leave a Comment