ज़िला स्तरीय स्कूल रूआर कार्यक्रम का आयोजन
साहिबगंज। सिदो-कान्हू सभागार में सोमवार को समग्र शिक्षा अभियान के तत्वाधान में जिला स्तरीय स्कूल रुआर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीडीसी सतीश चंद्रा, संथाल परगना क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक डॉ दुर्गानंद झा, सूचना पदाधिकारी उमेश कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुमार, डीएसई कुमार हर्ष सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान डीडीसी ने कहा कि स्कूल रूआर कार्यक्रम समुदाय आधारित जन जन की भागीदारी व लोकहित है। सबके सहयोग से ही इस कार्यक्रम को सफलता मिलेगी। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना सबकी जिम्मेवारी है। क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक ने कहा कि शिक्षा मानव जीवन को सार्थक बनाती है। बच्चों का विद्यालय में नामांकन व ठहराव और उनका गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने शिक्षा की महत्ता पर लघु नाटिका प्रस्तुत किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मण यादव, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी उर्मिला हांसदा, शबनम तबस्सुम, मनीष गुप्ता सहित अन्य थे।