55 शिक्षकों ने दिया ऑनलाइन आकलन परीक्षा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता।

उधवा। राज्य परियोजना निदेशक रांची के निर्देश के आलोक में चौथे दिन सोमवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गड़ल्ली में मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय के शिक्षकों की ऑनलाइन आकलन परीक्षा आयोजित की गई। जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण आवश्यकता विश्लेषण में कुल 55 शिक्षकों ने ऑनलाइन आकलन परीक्षा में भाग लिया। आकलन परीक्षा में बीआरपी समसुल कबीर, सीआरपी अशोक पाल, रतन मंडल ने अहम भूमिका निभाई। मौके पर शिक्षक शशिकांत कुमार, प्रफुल कुमार चंदन, कुणाल किशोर, सीमा खालको, रवि कुमार मिश्रा, सुजित्तो मुखर्जी, निशा ज्योति मुर्मू, इंद्रनिल बनर्जी, देवब्रत बाग सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें