कैंडल मार्च निकालकर आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को दी गयी श्रद्धांजलि

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता।

उधवा। प्रखंड क्षेत्र के पियारपुर बाजार में बीते रविवार की देर शाम झारखंड समाज सेवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई। जानकारी के अनुसार कैंडल मार्च का नेतृत्व झारखंड समाज सेवा संगठन के सचिव मौलाना फारुक हुसैन समसी ने किया। इस दौरान फारूक हुसैन समसी ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में इंसानियत पर हमला हुआ है। झारखंड समाज सेवा संगठन इस हमला की कड़ी निंदा करती है। उन्होंने केंद्र सरकार से हमला करने वाले आंतकवादी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। मौके पर मुफ्ती मुताहिर हुसैन, मो युसूफ आलम, आबुल कलाम आजाद, फिरोज अली, महफूज आलम, मौलाना शाहबाज, हाजी गुलाम मोहिउद्दीन, महबूब आलम, सलाउद्दीन शेख, मसूद आलम, रुहुल शेख, अब्दुल रज्जाक, साबिर अली, हफीजुर रहमान, हाजी कमालुद्दीन, तौफीक आलम, सानू आलम, मन्नू शेख सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment