संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता।
उधवा। उधवा चौक स्थित सिदो-कान्हू प्रतिमा के समीप हाफिज इलेक्ट्रॉनिक दुकान के प्रांगण में विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल राजमहल ने सोमवार को विद्युत शिविर का आयोजन किया। जानकारी के अनुसार लोग विद्युत उपभोक्ता बिजली से संबंधित शिकायत लेकर शिविर में पहुंचे थे। शिविर में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया गया। वहीं दर्जनों उपभोक्ताओं ने शिविर में अपना बिजली बिल जमा किया। मौके पर लाइनमैन नंदलाल मांझी, राहुल राज, अमीत ठाकुर, पूरन साहा, शौकत शेख, इस्लाम शेख, ऊर्जा साथी अब्दुल शेख सहित अन्य मौजूद थे।