श्रद्धांजलि

आतंकियों ने योजनाबद्ध तरीके से हिन्दू पर्यटकों को निशाना बनाकर उनकी बेरहमी से की हत्या : कांग्रेस

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : जिले के दारू प्रखंड के अंतर्गत झुमरा चौक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए रविवार को झुमरा चौक में शोक सभा आयोजित की गई। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही ईश्वर से उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की गई। हमले में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की गई। उपस्थित सभी लोगों ने बर्बर हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषी आतंकियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग की। कहा गया कि 22 अप्रैल मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे। जीवन के कुछ सुनहरे पल बिताने आए इन लोगों को इस बात का अंदेशा नहीं था कि आतंकी वहां पहले से घात लगाए बैठे हैं। आतंकियों ने योजनाबद्ध तरीके से हिन्दू पर्यटकों को निशाना बनाकर बेरहमी से उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद वादी में चीख पुकार मच गई। इस हमले ने कई माताओं की गोद सूनी हो गई। कई महिलाओं की मांग का सिंदूर उजड़ गया। नन्हें बच्चे अनाथ हो गए। बुजुर्ग माता-पिता बेसहारा हो गए। यह हृदयविदारक दृश्य सभी को झकझोर देने वाला है। श्रद्धांजलि देने वालों में आलोक राज, देवराज कुशवाहा, रिंकू कुमार, सत्यनारायण प्रशाद, अंशु, पवन, निरंजन, निरा, मोहमद इमरान, विजय राज, अंशु कुमार, तुलसी कुशवाहा एवं पूरे झुमरा चौक के लोग शामिल थे।

Leave a Comment