फारवर्ड ब्लाक ने पहलगांव के मृतकों को श्रद्धांजलि देकर केंद्र से की आतंकियों पर कठोरतम कार्रवाई की मांग

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

गिरिडीह :आज गिरिडीह झंडा मैदान में फॉरवर्ड ब्लॉक समर्थकों की एक मीटिंग में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति श्रद्धांजलि देते हुए केंद्र सरकार से शीघ्र ही सभी दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करने तथा इस घटना के लिए हुई चूक उजागर करने की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मीटिंग की अगुवाई पूर्व जिप सदस्य सह फ़ाब्ला नेता राजेश यादव ने करते हुए कहा कि, यह हमला एक बड़ी साजिश का हिस्सा है, ताकि हमारे देश में एकता की सदियों पुरानी परंपरा को कमजोर किया जा सके। कहा कि, देशवासी आज अभूतपूर्व रूप से एकजुट होकर आतंकियों के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सरकार को कार्रवाई करने में देर नहीं करना चाहिए। आज की मीटिंग में फॉरवर्ड ब्लॉक संगठन के गिरिडीह शहरी तथा आसपास के क्षेत्रों में विस्तार पर भी चर्चा की गई, जिसके तहत नगर निगम, प्रखंड, अंचल, अस्पताल, शिक्षा विभाग सहित जन सरोकारों से जुड़े दूसरे विभागों से जुड़ी जनता की समस्याओं पर फोकस करने का निर्णय लिया गया। कहा गया कि, आज केंद्र तथा राज्य की जन विरोधी नीतियों एवं कार्यशैली से आम जन तथा खासकर मेहनतकश तबके का हाल बुरा है। मुख्यतः केंद्र की श्रम विरोधी नीतियों से मेहनतकशों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। सरकार अपने दायित्व भूल चुकी है। लोगों को एकजुट होना होगा। इसके लिए सभी ग्राम/मोहल्लों, वार्डों में मीटिंग कर आम लोगों को संगठन से जोड़कर जनसंघर्ष आगे बढ़ाया जाएगा। मौके पर मनोज यादव, मथान मरांडी, बाबूलाल हांसदा, राजू रजक, अन्ना मुर्मू, मेको हांसदा, रेशमा देवी, पंचमुखी देवी, ज्योति किरण हेंब्रम, डेलिया देवी, विकास कुमार सहित अन्य थे।

Leave a Comment