उत्पाद विभाग ने कुरहा गाँव एवं घने जंगल में की छापेमारी

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

गिरिडीह : उत्पाद विभाग के द्वारा गांवा थाना के सहयोग से कुरहा गाँव एव घने जंगल में छापामारी की गई। छापामारी का नेतृत्व रवि रंजन, अवर निरीक्षक उत्पाद, गिरिडीह द्वारा किया गया। इस दौरान घने जंगल को स्कैन किया गया, जिसके उपरांत अवैध शराब के अड्डे तक पहुंच कर अवैध शराब बनाने वाले उपकरण, जावा महुआ एवं भट्टी को नष्ट किया गया और जावा/महुआ को जब्त किया गया। अवैध चुलाई शराब कारोबारी कुल-2 अभियुक्त मुन्ना साव एव दिनेश साव के विरुद्ध फ़रार अभियोग दर्ज किया गया है। मौके पर गावाँ थाना के पुलिस अवर निरीक्षक, सशस्त्र बल एवं गृह रक्षक जवान शामिल थे। उक्त अवसर पर जावा महुआ-5400 किoग्राo अवैध चुलाई शराब-320 लीटर बरामद किया गया।

Leave a Comment