पाकुड़ जिले के बूथों पर कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’

संथाल हूल एक्सप्रेस, पाकुड़ नगर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को लेकर रविवार को पाकुड़ जिले भर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने बूथों पर एकत्र होकर कार्यक्रम को सुना। भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय ने पाकुड़ विधानसभा के बूथ संख्या 406 में कार्यक्रम सुना।

इस अवसर पर जिला महामंत्री रूपेश भगत, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी, विजय भगत, राजेंद्र शेखर सिंह, अनिता मुर्मू, सरिता मुर्मू सहित नगर अध्यक्ष सोहन मंडल और विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में पहलगाम हमले को लेकर गहरा दुख जताया और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ देशवासियों की एकता, देश की सबसे बड़ी ताकत है।

उन्होंने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की चर्चा करते हुए बताया कि इस अभियान के तहत अब तक 140 करोड़ से अधिक पेड़ लगाए जा चुके हैं। उन्होंने आगामी विश्व पर्यावरण दिवस पर इसमें भागीदारी की अपील की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों ने एक आत्मीय रिश्ता कायम किया है और यह कार्यक्रम देश की विविधता और उपलब्धियों को साझा करने का मंच बन चुका है।

Leave a Comment