हिरणपुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

संथाल हूल एक्सप्रेस, संवाददाता हिरणपुर।

हिरणपुर मुख्य बाजार स्थित फुटबॉल मैदान में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसे में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के हाथकाठी गांव निवासी मिथुन यादव (28) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, मिथुन यादव रात में मैदान में बैठा हुआ था, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।

पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही अन्य तकनीकी माध्यमों से भी जांच जारी है।

Leave a Comment