अज्ञात ट्रैक्टर से टकराई बाइक, पिता-पुत्र घायल

संथाल हूल एक्सप्रेस, संवाददाता लिट्टीपाड़ा।

रविवार को लिट्टीपाड़ा चौक के समीप लिट्टीपाड़ा-दुमका मुख्य सड़क पर एक अज्ञात खड़ी ट्रैक्टर से मोटरसाइकिल की टक्कर में फूलपहाड़ी गांव निवासी शिखर हांसदा (62) और उनके पुत्र रवि हांसदा (15) गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार दोनों धरमपुर मोड़ की ओर से आ रहे थे, तभी चौक के पास सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा लाया गया, जहां डॉ. मुकेश बेसरा ने प्राथमिक उपचार किया। शिखर हांसदा की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें पाकुड़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि अज्ञात ट्रैक्टर की टक्कर से दुर्घटना हुई है। ट्रैक्टर घटनास्थल से फरार है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Leave a Comment