अमड़ापाड़ा/लिट्टीपाड़ा संवाददाता
डुमरचीर प्रखंड अंतर्गत पाकोडीह पहाड़िया टोला गांव में रविवार को अखिल भारतीय आदिम जनजाति विकास समिति के बैनर तले वीर शहीद जबरा पहाड़िया उर्फ बाबा तिलकामांझी की प्रतिमा का भव्य अनावरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता एवं शिवचरण मालतो उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर, पुष्प अर्पित कर और नारियल फोड़कर प्रतिमा का अनावरण किया।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाजों के अनुसार स्वागत गीत और शॉल ओढ़ाकर अतिथियों का सम्मान कर की गई। इसके पश्चात प्रतिमा की पूजा-अर्चना एवं माल्यार्पण किया गया।
बीडीओ प्रमोद कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा तिलकामांझी ने अंग्रेजों के खिलाफ अदम्य साहस दिखाते हुए ब्रिटिश हुकूमत की नींव हिला दी थी। उन्होंने अगस्टस क्लीवलैंड को तीर से मार गिराकर संघर्ष का शंखनाद किया। अंग्रेजों ने बदले में उन्हें सिंगारसी पहाड़ से घसीटते हुए भागलपुर ले जाकर फांसी पर चढ़ा दिया था।
वहीं, शिवचरण मालतो ने कहा कि बाबा तिलकामांझी ने गुलामी को स्वीकार करने की बजाय हंसते-हंसते वीरगति को चुना। उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर स्वतंत्रता संग्राम की ज्वाला को प्रज्वलित किया।
ग्राम समिति की ओर से बताया गया कि हर गांव में बाबा तिलकामांझी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिसमें ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता रहेगी। कार्यक्रम में मुखिया रामी पहाड़िन, बैद्यनाथ पहाड़िया, कामदेव पहाड़िया, डेबीट मालतो, कमलेश्वर पहाड़िया, धर्मेंद्र पहाड़िया सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।