राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत पाकुड़िया में निशुल्क जांच शिविर आयोजित

131 लाभुक चिन्हित, सहायक उपकरण के लिए किया गया पंजीकरण

संथाल हूल एक्सप्रेस, पाकुड़िया।

पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनो के लिए निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर एलिम्को रांची, भारत सरकार के भारतीय कृतिम अंग निर्माण निगम की ओर से लगाया गया।

शिविर का उद्घाटन बीडीओ सह सीडीपीओ सोमनाथ बनर्जी ने किया। उन्होंने बताया कि शिविर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऑर्थोटिक और प्रोस्थेटिक उपकरणों की जांच की गई, जबकि दिव्यांगजनो के लिए व्हीलचेयर, बैसाखी, ट्राई व्हीलर, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल व श्रवण यंत्र जैसी आवश्यकताओं का आकलन किया गया।

एलिम्को टीम रांची के डॉ. गौरव कुमार ने करीब 131 लाभुकों की जांच की और उन्हें उपयुक्त उपकरणों के लिए चिन्हित कर रजिस्ट्रेशन किया गया।

मौके पर महिला पर्यवेक्षिका, ऑपरेटर मोहन गुप्ता सहित सैकड़ों दिव्यांगजन एवं आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Comment