मनरेगा सहायक अभियंता श्याम दत्त शुक्ला का निधन, जिले भर में शोक की लहर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

महेशपुर प्रखंड कार्यालय में शोकसभा आयोजित, अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

महेशपुर (संथाल हूल एक्सप्रेस)।

पाकुड़ प्रखंड में पदस्थापित मनरेगा सहायक अभियंता श्याम दत्त शुक्ला का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया। इस दुःखद समाचार से पूरे पाकुड़ जिले के प्रशासनिक महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।

इसी क्रम में महेशपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार संध्या 4:15 बजे शोकसभा का आयोजन किया गया। सभा में प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव, अंचल अधिकारी संजय कुमार सिन्हा सहित प्रखंड कार्यालय के सभी पदाधिकारी व कर्मियों ने शिरकत की।

शोकसभा के दौरान सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने कहा कि श्याम दत्त शुक्ला एक कर्तव्यनिष्ठ, सरल और मिलनसार अधिकारी थे। उनका असमय जाना पूरे विभाग के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

शोकसभा में अधिकारियों और कर्मियों ने शुक्ला के साथ बिताए पलों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कर्मठता के लिए जाने जाते थे शुक्ला–
श्याम दत्त शुक्ला को उनके सहयोगी एक कर्मठ और संवेदनशील अधिकारी के रूप में जानते थे। वे मनरेगा योजनाओं के क्रियान्वयन में विशेष सक्रिय रहते थे। उनके निधन से ग्रामीण विकास विभाग को गहरी क्षति हुई है।

Leave a Comment

और पढ़ें