चालक फरार, तस्करों में मचा हड़कंप
पाकुड़ नगर (संवाददाता)।
पाकुड़ वन विभाग ने शनिवार को एक अहम कार्रवाई करते हुए झारखंड-बंगाल सीमा पर अवैध लकड़ी तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पत्थरघट्टा चेक नाका के समीप एक भटभटिया (जुगाड़ गाड़ी) में लदी भारी मात्रा में अवैध लकड़ी को जब्त किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, वन विभाग को सूचना मिली थी कि झारखंड के जंगलों से अवैध रूप से काटी गई लकड़ियों को पश्चिम बंगाल ले जाने की तैयारी की जा रही है। तत्परता दिखाते हुए विभाग की टीम ने घेराबंदी कर भटभटिया गाड़ी को रोका, लेकिन वन विभाग की गाड़ी देखते ही चालक मौके से फरार हो गया।
गाड़ी में लदी लकड़ी को जब्त कर पाकुड़ वन विभाग मुख्यालय लाया गया है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध लकड़ी तस्करों में हड़कंप मच गया है।
वन विभाग की टीम में रेंजर आरसी पासवान, वनरक्षक मुनीलाल और तीन होम गार्ड शामिल थे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह की अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए अभियान जारी रहेगा।
वन विभाग की सख्ती से अवैध तस्करों में खलबली
वन विभाग की ओर से लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत यह ताजा कार्रवाई बताई जा रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, सीमावर्ती इलाकों में अवैध लकड़ी तस्करी की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और जल्द ही ऐसे गिरोहों पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।