चतरा में श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियो हुवा दुर्घटनाग्रस्त

तीन महिलाओं की मौत, सात घायल

चतरा : चतरा जिले के इटखोरी-चतरा मुख्यमार्ग पर स्थित गंधरिया गांव में एक सड़क हादसे में श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियो गाड़ी पेड़ से टकरा गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में तीन महिला श्रद्धालुओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई और दो बच्चों समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

घटना बुधवार को हुई, जब श्रद्धालु भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वापस लौट रहे थे। सभी श्रद्धालु लावालौंग थाना क्षेत्र के रखेद गांव के एक ही परिवार के थे। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, स्कार्पियो का चालक नींद में होने के कारण नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह भयानक दुर्घटना घटी।

दुर्घटना के समय चालक बीएसएफ का जवान था, जिसकी चार दिन पहले ही शादी हुई थी। अपनी पत्नी के साथ ससुराल जाने के लिए वह भद्रकाली मंदिर की ओर निकला था। हादसे के सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रांची स्थित रिम

Leave a Comment