गुप्त सूचना पर नगर थाना पुलिस की कार्रवाई, पूछताछ में कुबूली चोरी की बात
पाकुड़ नगर
नगर थाना पुलिस ने एंटी क्राइम जांच अभियान के तहत दो चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोलाजोड़ा क्षेत्र में जांच अभियान चलाया। इसी दौरान दो युवक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आते दिखे। पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे, लेकिन तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने पीछा कर उन्हें धर-दबोचा।
पूछताछ के दौरान जब युवकों से मोटरसाइकिल के कागजात मांगे गए, तो वे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान डोमन साह और जबुना साह के रूप में हुई है, जो साहिबगंज जिले के कोटालपोखर थाना अंतर्गत अंगूठियां गांव के रहने वाले हैं।
इस अभियान में नगर थाना प्रभारी सह पुलिस उप निरीक्षक, अवर निरीक्षक विनोद कुमार, अवर निरीक्षक कन्हैया कुमार यादव, सहायक अवर निरीक्षक होपना मरांडी, श्लोक कुमार पांडे और थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों युवकों से और भी मामलों में पूछताछ की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि इनका संबंध वाहन चोरों के किसी गिरोह से हो सकता है।
पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, शहर में चेकिंग अभियान तेज
एंटी क्राइम जांच अभियान के तहत शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। बिना नंबर प्लेट और संदिग्ध वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है।