संथाल हूल एक्सप्रेस, पाकुड़
स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण निर्माण की दिशा में पाकुड़ जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है। 15वें वित्त आयोग की अनुदान राशि से जिले के सभी ग्राम पंचायतों में सेग्रीगेशन बिन और भस्मक का निर्माण कराया जा रहा है।
प्रशासन की ओर से अब तक 809 भस्मक और 988 सेग्रीगेशन बिन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। भस्मक के माध्यम से इस्तेमाल किए गए सैनिटरी पैड को सुरक्षित तरीके से नष्ट किया जा रहा है, जिससे संक्रमण फैलने की आशंका को रोका जा सके। वहीं, गीले और सूखे कचरे के पृथक्करण के लिए सेग्रीगेशन बिन की व्यवस्था की गई है।
यह पहल स्वच्छता को लेकर प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन को मजबूती प्रदान कर रही है।