पाकुड़ के बच्चों को नर्सरी से सिखाए जा रहे स्वच्छता के गुर
संथाल हूल एक्सप्रेस, पाकुड़
पाकुड़ जिला प्रशासन ने स्वच्छता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जिले के सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में हैंडवाश यूनिट के निर्माण का कार्य शुरू किया है। यह निर्माण कार्य ग्राम पंचायत के 15वें वित्त आयोग मद से कराया जा रहा है, जिससे बच्चों में बचपन से ही स्वच्छता के प्रति जागरूकता विकसित हो सके।
इस संदर्भ में उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि बच्चों में साफ-सफाई की आदत नर्सरी क्लास से ही विकसित की जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिले में हैंडवाश यूनिट का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। अब तक कुल 273 हैंडवाश यूनिट का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
हैंडवाश यूनिट इस प्रकार डिजाइन किए जा रहे हैं कि एक समय में चार बच्चे एक साथ हाथ धो सकें। इससे न केवल स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि बच्चों को समूह में सफाई के अभ्यास की आदत भी पड़ेगी।
उपायुक्त ने बताया कि यह पहल प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को जमीन पर साकार करने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि सभी सरकारी शिक्षण संस्थानों में सुविधाजनक और टिकाऊ स्वच्छता संरचना उपलब्ध कराई जाए।