संथाल हूल एक्सप्रेस, पाकुड़ नगर
पाकुड़ नगर
रामभक्त सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रतिनिधि सनातनी सागर ने पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुई हिंसात्मक घटनाओं को लेकर चिंता जताई है। रविवार को उन्होंने देश के राष्ट्रपति को मेल के माध्यम से पत्र भेजकर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।
पत्र में उन्होंने 11 अप्रैल को वक्फ कानून संशोधन के विरोध के दौरान हुई हिंसा का उल्लेख करते हुए कहा कि यह हमला योजनाबद्ध तरीके से हिंदू समुदाय को निशाना बनाकर किया गया, जिसमें लूटपाट, आगजनी और हत्या जैसी घटनाएं सामने आईं। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल पुलिस द्वारा पीड़ितों की मदद नहीं की गई और राज्य सरकार की भूमिका भी संदेह के घेरे में है।
सागर ने कहा कि समय पर केंद्रीय बल नहीं पहुंचता तो हालात और भी गंभीर हो सकते थे। उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की कि राज्य की मुख्यमंत्री और हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए विशेष पहल की जाए।
पत्र की प्रतिलिपि राज्यपाल, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को भी भेजी गई है। सागर ने बताया कि संगठन पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए भी काम कर रहा है।