झारखंड के बोकारो में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन: 8 नक्सली ढेर

बोकारो, झारखंड: झारखंड के बोकारो जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में अब तक 8 नक्सली मारे गए हैं। यह एनकाउंटर सीआरपीएफ की कोबरा कमांडो यूनिट और झारखंड पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ सुबह करीब 5:30 बजे लालपनिया क्षेत्र के लुगु हिल्स में शुरू हुई और गोलीबारी थोड़े-थोड़े समय के अंतराल पर जारी रही।

झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने पुष्टि की कि मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये का इनामी माओवादी विवेक भी मारा गया है। सीआरपीएफ ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक एके सीरीज राइफल, एक एसएलआर, तीन इंसास राइफल, एक पिस्तौल और 8 देशी भरमार राइफलें बरामद की गई हैं। इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को किसी प्रकार की चोट की सूचना नहीं है, और अब गोलीबारी समाप्त हो चुकी है, जबकि सर्च ऑपरेशन जारी है।

नक्सलवाद के खिलाफ चल रही इस कार्रवाई में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन की विशेष भूमिका है। यह बटालियन विशेष रूप से गुरिल्ला और जंगल युद्ध के मामले में प्रशिक्षित है, और नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी रणनीतियों के लिए जानी जाती है।

सरकार के बढ़ते प्रयासों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले हफ्ते नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने का आह्वान किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि नक्सलवाद अब सिर्फ चार जिलों तक सीमित रह गया है, और उन्हें विश्वास है कि 31 मार्च 2026 तक इस समस्या का समाधान हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसी आशावाद को व्यक्त किया है कि नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सरकार का संकल्प दृढ़ है, और सीआरपीएफ तथा अन्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल इस लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

बोकारो में हुई यह मुठभेड़ नक्सली गतिविधियों के खिलाफ चल रहे अभियान को एक नया मोड़ देती है, और यह दर्शाती है कि सुरक्षा बल अपने मिशन में कितने गंभीर हैं। यह घटना इस बात का भी संकेत है कि नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की रणनीतियां अब और अधिक प्रभावशाली हो रही हैं।

इस मुठभेड़ ने एक बार फिर से यह स्पष्ट किया है कि झारखंड और अन्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सरकार द्वारा सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है, और नक्सलवाद के खात्मे के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Comment