संथाल हूल एक्सप्रेस, हिरणपुर:
वर्षों से लंबित हिरणपुर सरकारी मवेशी हाट की डाक प्रक्रिया अब फिर से शुरू होने जा रही है। वित्तीय वर्ष 2016-17 से निर्धारित डाक राशि 44 लाख रुपये अधिक होने के कारण कोई भी व्यक्ति मवेशी हाट की डाक लेने के लिए आगे नहीं आ रहा था।
जिला प्रशासन के प्रयास और संथाल परगना के आयुक्त की सहमति के बाद अब मवेशी हाट के लिए खुली डाक की प्रक्रिया अपनाई गई है। इस बार डाक की राशि 16 लाख 40 हजार 420 रुपये तय की गई है, जो एक वर्ष के लिए प्रभावी रहेगी।
प्रशासन को उम्मीद है कि कम दर पर निर्धारित इस डाक से स्थानीय स्तर पर रुचि दिखाई देगी और हाट का संचालन व्यवस्थित रूप से शुरू हो सकेगा।