अज्ञात वाहन की चपेट में आने से टेम्पो चालक घायल, पाकुड़ रेफर

संथाल हूल एक्सप्रेस, लिट्टीपाड़ा:

थाना क्षेत्र के डहरलांगी के समीप साहिबगंज-गोविंदपुर हाईवे पर शनिवार देर शाम एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से टेम्पो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान सोनाधानी गांव निवासी 18 वर्षीय झाबु हेमब्रम के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार झाबु हेमब्रम धरमपुर मोड़ की ओर से अपने टेम्पो से घर लौट रहे थे, तभी लिट्टीपाड़ा की दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा लाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पाकुड़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुर्घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Comment