पाकुड़ नगर
जिले में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से रविवार को जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संजय पीएम कुजूर के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मार्गों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने, हेलमेट नहीं पहनने, जरूरी दस्तावेजों की अनुपलब्धता सहित मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न उल्लंघनों की जांच की गई।
अभियान के दौरान 06 वाहनों से नो पार्किंग के लिए 4,650 रुपये और 13 दोपहिया वाहनों से हेलमेट व अन्य नियम उल्लंघन पर 29,650 रुपये समेत कुल 34,300 रुपये का ऑन लाइन चालान काटा गया। वहीं, बार-बार गलत जगह वाहन पार्क करने वालों के खिलाफ टोइंग व्हीकल की मदद से वाहन जब्ती की कार्रवाई भी की गई।
जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक के नेतृत्व में जांच के दौरान चार व दोपहिया वाहनों के परमिट, बीमा, फिटनेस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, रिफ्लेक्टिव टेप सहित ड्रंक एंड ड्राइव व ट्रिपल लोडिंग की भी जांच की गई। अधिकारियों ने बताया कि यह जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा, तथा पुराने चालानों का भुगतान नहीं करने पर वाहनों को ब्लैक लिस्ट करते हुए न्यायालय में कार्रवाई की जाएगी ।