महिलाओं को शसक्त व आत्मनिर्भर बनाने हेतु स्ट्रॉन्ग फैमिली ने की एक दिवसीय बैठक

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

दुमका : महिलाओं को शसक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने कई योजना के तहत कार्य कर रही हे ताकि देश की बहु बेटी मज़बूत व शसक्त बन कर परिवार के आर्थिक तंगी को दूर कर सके। इसी उद्देश्य को लेकर आज रविवार को स्ट्रॉन्ग फैमिली प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निर्देशक फैजान अंसारी के नेतृत्व में एक दिवसीय बैठक प्रधान कार्यालय दुमका में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से रमेश दास एवं फारूक आलम मौजूद रहे। कार्यक्रम में बारी बारी से सबने अपनी अपनी बात रखी। जिसके तहत सभी सदस्यों को बताया गया कि हमारी कंपनी का विजन क्या हे आगे कंपनी किस किस प्रोजेक्ट पर कार्य करेगी। मौके पर श्याम कुमार मंडल ने सभी को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप सब का साथ चाहिए कंपनी मेहनत करने के लिए तैयार है। जिस तरह से सभी के मिलकर पिछले 5 वर्षों से नारी सुरक्षा मिशन अभियान कार्यक्रम को सफल पूर्वक चलाया है आगे भी और भी प्रोजेक्ट कौ लेकर कार्य करेगी। मौके पर नाजिमा खातून, वहीदा खातून, रेनू देवी, पुष्पा देवी, खालिद अंसारी आदि मौजूद थे।

Leave a Comment