जातिगत जनगणना और अहीर रेजिमेंट गठन की उठी मांग
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
जरमुंडी : प्रांतीय यादव महासभा झारखंड के तहत रविवार को जरमुंडी के बजरंगबली मोड में जरमुंडी प्रखंड में संगठन विस्तार के लिए जिलाध्यक्ष शिवनारायण दर्बे के अध्यक्षता में समाज के प्रमुख लोगों की बैठक आयोजित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय महासचिव सह संताल परगना प्रभारी डॉ अमरेंद्र कुमार यादव ने विषय प्रवेश कराते हुए बैठक के उद्देश्य के बारे में लोगों को बताया उन्होंने कहा कि समाज को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए एक संगठन की आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि अहीर रेजिमेंट का गठन और देश में जाति जनगणना करने की मांग को लेकर रेजांगला में शहीद हुए यादव वीरों के लहू मिश्रित मिट्टी भरा कलश यात्रा अगले महीने दुमका जिला में प्रवेश करने वाला है। जिसका व्यापक रूप से स्वागत की तैयारी करनी है। जिला संरक्षक दिवाकर महतो ने संगठन के प्रारूप की चर्चा करते हुए लोगों से सर्वसम्मति से प्रखंड कमेटी के गठन का प्रस्ताव रखा, उपस्थित सभी सदस्यों ने कहा कि बैठक में कुछ पंचायत की उपस्थिति नहीं हो पाई है। इस पर अगले रविवार को पूरी तैयारी के साथ बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए एक संयोजक मंडली का गठन कर दायित्व सौंपा गया कि वह सभी पंचायत से समाज के लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे। बिहारी यादव, प्रमुख मरीक, जयप्रकाश यादव, सोमनाथ यादव, जयकांत मंडल, पंकज यादव अधिवक्ता, संतोष यादव, श्याम सुंदर मांझी, अशोक कुमार यादव, प्रवीण कुमार यादव, अजीत कुमार यादव, नयन कुमार मंडल, छत्तीस महतो, मुकेश कुमार, आनंद यादव, पप्पू यादव, दीनानाथ यादव, रोहित यादव, प्रदीप यादव, बालिकांत यादव, वरुण कुमार यादव, मंटू प्रसाद यादव, निरंजन यादव, विजय यादव, सुरेश यादव, विजय महतो, प्रेमकांत यादव, मुंशी यादव, मुकेश कुमार राउत, प्रमोद कुमार यादव, राकेश रंजन, धनेश्वर यादव, नागेश्वर यादव, सीताराम मांझी, ललित यादव, नागेश्वर मरीक, प्रसादी यादव, ओमप्रकाश यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।