किसानों को केसीसी योजना से जोड़ने की कवायद तेज

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

जामा : खरीफ सीजन में फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना से जोड़ने की शुरुआत की जा रही है। इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी दुमका के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड यानी केसीसी योजना अंतर्गत कृषक मित्रों को संबंधित बैंकों में प्रतिनियुक्ति करने के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक को पत्र जारी कर सभी कृषक मित्रो को कृषकों का सहयोग करने, आवेदन प्राप्त कर बैंकों में जमा कराने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि जिला समन्वय समिति की बैठक में दिए गए प्रासंगिक निर्देश के आलोक में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत प्रखंडों द्वारा बैंकों को जिस भी बैंक में आवेदन भेजा जा रहा है, उसे क्षेत्र के कृषक मित्रों को संबंधित बैंकों में अपने स्तर से प्रतिनिधित्व करना सुनिश्चित करेंगे और वो आवेदन की वस्तु स्थिति के बारे में बैंकों को सूचना देंगे। विदित हो कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत कृषक मित्रों के माध्यम से भेजे गए आवेदन जिसे बैंकों द्वारा स्वीकृत किया जाएगा वैसे आवेदन के लिए प्रत्येक आवेदन पर 100 रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में कृषक मित्रों को देय होगा।

Leave a Comment