ब्राह्मण कल्याण मंच की बैठक समाज उत्थान को लेकर की गई चर्चा

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

गोड्डा : सीमावर्ती क्षेत्र के बाबूपुर में ब्राह्मण कल्याण मंच की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता रामसेवक मिश्रा एवं मंच संचालन प्रेम प्रकाश मिश्रा द्वारा किया गया। इस बैठक में सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी। सभी ने इस बात पर जोर दिया कि ब्राह्मण समाज एकजुटता, सहायता एवं सहयोग के लिए संकल्पित हैं।सभी ने कहा हम सब एकजुट होकर जरूरत मंद की सहायता करेंगे चाहे आर्थिक मदद हो, गरीब ब्राह्मण बेटियों की शादी हो, किसी प्रकार का विवाद हो या शोषण हो। इस बैठक में यह सर्व सम्मति निर्णय लिया गया कि 30 अप्रैल को 2 बजे गोराडीह के सामुदायिक भवन में भगवान परशुराम जी कि जयंती मनाई जाएगी। सभी ने यह आश्वासन दिया कि हम सब ब्राह्मण समाज के कल्याण एवं सहयोग के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। ब्राह्मण समाज को एक सुत्र में पिरोने का काम करेंगे। ब्राह्मण कल्याण मंच ने अपनी घोषणा के अनुसार पत्रकार बंधु राहुल गोस्वामी को आश्वासन अनुसार सहयोग किया। इसी तरह से ब्राह्मण कल्याण मंच अपने संकल्प के अनुसार काम करती रहेगी। इसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे सत्यनारायण ओझा, दिलीप मिश्रा, प्रेम प्रकाश मिश्रा, रंजीत पाण्डे, सुमन मिश्रा, राम सेवक मिश्रा, भीम ओझा, अशोक ओझा, भूलन दूबे, बुचा मिश्रा, सुशील ओझा, बिट्टू मिश्रा एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment