मुर्शिदाबाद में हुए हिंसक घटनाओं के विरोध में विहिप द्वारा रांची में आक्रोश प्रदर्शन किया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

रांची:विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल रांची महानगर, रांची ग्रामीण जिला एवं विभिन्न धार्मिक, सामाजिक तथा सभी समविचारी हिन्दू संगठनों के तत्वावधान में राजभवन के समक्ष धरना दिया गया। पश्चिम बंगाल में हिंदू लक्षित हिंसा पर आक्रोश व्यक्त करते हुए हिंदुओं की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की गई। उपस्थित वक्ताओं ने कहा बंगाल में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है । सैकड़ो हिंदू परिवार मुर्शिदाबाद एवं अन्य जिलों से पलायन कर रहे हैं उनमें एक भय का माहौल व्याप्त है। वर्तमान ममता सरकार हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थ है । कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अतः विश्व हिंदू परिषद ममता सरकार को बर्खास्त कर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करती है।
धरना कार्यक्रम के बाद पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त रांची के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन उपायुक्त कार्यालय रांची में जाकर सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में विहिप महानगर अध्यक्ष कैलाश केशरी, उपाध्यक्ष गोपाल पारिख, रांची ग्रामीण जिला मंत्री लाल लोकनाथ शाहदेव, बजरंग दल जिला संयोजक विक्रम साहू एवं अनिल तिवारी नीति थे। धरना कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव, सुनील गुप्ता, प्रान्त मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र, बजरंग दल प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो, प्रांत प्रचार-प्रसार प्रमुख प्रकाश रंजन, युगल किशोर प्रसाद, पवन मंत्री, राजीव रंजन मिश्र, सिद्धार्थ सचदेवा, चंद्रदीप दुबे ,शुभाशीष चटर्जी ,योगेश खेडवाल जी, अजय राजगढ़िया, प्रदीप मिश्रा, प्रकाशचंद्र सिन्हा, रणधीर सिंह, रेनू अग्रवाल, बबीता सिंहा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें