मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन

बंगलादेशी रोहिंग्या घुसपैठिये की पहचान कर उनको निकालने की हुई मांग

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

देवघर : आज दिनांक 19 अप्रैल को विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल जिला समिति देवघर के बैनर तले पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिन्दूओ पर हो रहे अत्याचार के विरोध में भी आई पी चौक स्थित बावू वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय आक्रोश प्रदर्शन धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उसके उपरांत भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त की अनुपस्थिति में देवघर एन डी सी के माध्यम से सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति से मांग कि गई है कि बंगाल में अविलम्ब राष्ट्रपति शासन लगाया जाए बंगाल की हिंसा की जांच एन आई ए के द्वारा करवाया जाय, बंगाल की कानून व्यवस्था का संचालन केन्द्रीय सुरक्षा बलों के हाथों में दिया जाए, बंगलादेशी रोहिंग्या घुसपैठिये की पहचान कर उनकों भारत से निकाला जाय बंगाल व बंगलादेश की 450 किलोमीटर की सीमा पर तार लगाने का काम अविलंब शुरू किया जाय जिसे ममता बनर्जी ने रोका हुआ था। आज के इस आक्रोश प्रदर्शन कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल के सभी दायित्ववान सदस्य के साथ साथ समाज के सभी धार्मिक एवं सामाजिक एवं राजनीतिक संगठन के सभी सनातनी शामिल थे। उपस्थित सदस्यों ने बंगाल की घटना पर चिंता जाहिर करते हुए सनातनी हिंदू को जागरूक और संगठित होने का बिचार व्यक्त किया। महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में विहिप जिला कार्याध्यक्ष डॉ गोपाल शरण, विभाग सह मंत्री बिक्रम सिंह, जिला मंत्री अशोक चौधरी, जिला संयोजक अभिषेक मिश्रा, जिला कोषाध्यक्षज्ञ अजय कुमार सिन्हा, जिला गौ रक्षा प्रमुख संजय देव, शामिल थे। ज्ञात हो कि आज पूरे भारत में विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल के द्वारा बंगाल की घटना को लेकर आक्रोश प्रदर्शन किया गया है और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। धरना स्थल पर प्रांत सह मंत्री रामनरेश सिंह पूर्व विधायक नारायण दास, धनंजय तिवारी, सोना धारी झा, सौरव पाठक, चंदन मिश्रा, धनंजय खवारे, सुनील गुप्ता, नकुल राज, वीरू राजशाही, अशोक कुमार झा, छवि शंकर पंडित, रीता चौरसिया, विजया सिंह, करण शर्मा, भैरव लाल गुप्ता, पंकज कुमार, निर्मल मिश्रा, विनोद कुमार बरनवाल, गौरी शंकर शर्मा, संतोष दे, अनिल कुमार, शिव शंकर मंडल, बम बम दुबे, राहुल पाठक, अलका सोनी, संध्या कुमारी, सुनील दरिहरे, चंदन मिश्रा, निरंजन ठाकुर, दिनबंधु बरनवाल, अशोक सिंह अमरनाथ सिंह अभयानंद झा सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित है।

Leave a Comment