रॉयल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ

एसईओ व अन्य ने फीता काट कर किया उद्घाटन

साहिबगंज। शहर के निकट मदनशाही में गुरुवार को रॉयल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ हुआ। इसका विधिवत उद्घाटन अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मण कुमार, समाजसेवी चंद्रदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा, समाजसेवी सह व्यवसाई मदानकांत, कांग्रेसी नेता अनुकूलचंद्र मिश्र, डायरेक्टर मो सब्बुल, मो रब्बुल सहित अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम में अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि अच्छे स्कूल से एक अच्छे समाज का निर्माण होता है। विद्यालय में बच्चों को क्वालिटी वाली शिक्षा दें। डायरेक्टर मो सब्बुल ने कहा कि स्कूल खोलने का उद्देश्य बच्चों को बेहतर शिक्षा देना है। स्कूल में अंग्रेजी माध्यम से वर्ल्ड क्लास और क्वालिटी वाली शिक्षा दी जाएगी। अभी तक 300 से ज्यादा बच्चों का एडमिशन हुआ है। छात्रों के लिए हॉस्टल फैसिलिटी भी है। मौके पर देवाशीष मिश्रा, आफताब आलम, रेखा कुमारी, प्रशांत पांडे, राम लक्ष्मण यादव सहित स्कूली छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित थे।

Leave a Comment