राजमहल। राजमहल थाना अन्तर्गत मनसिंहा, महाजनटोला गाँव में गुरुवार को बच्चों के बीच हुए मामूली झगड़े को लेकर बड़े लोगों के बीच भीषण हाथापाई हो गई। इस घटना में रेखा बीबी, रफीकुल शेख और उनके परिवार ने पेशकार अली की पत्नी सायनारा बीबी पर हमला बोल दिया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद राजमहल थाना पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोपहर बाद दो परिवारों के बच्चों के बीच मामूली झगड़ा हुआ। हालाँकि, यह विवाद बच्चों से आगे बढ़कर उनके अभिभावकों तक पहुँच गया। रेखा बीबी और रफीकुल शेख के परिवार ने सायनारा बीबी पर आरोप लगाया कि उन्होंने बच्चों को डाँटा और धक्का दिया। इसके जवाब में सायनारा बीबी ने दूसरे पक्ष पर उकसाने का आरोप लगाया। गुस्साए दोनों पक्षों के बीच जल्द ही मारपीट शुरू हो गई, जिसमें लाठी-डंडे और पत्थरों तक का इस्तेमाल हुआ। सायनारा बीबी को चोटें आईं, जबकि दूसरी ओर से भी कई लोग घायल हुए हैं।
