दवा बेचने की आड़ में छोटा ऑपरेशन करने का मामला उजागर
मेडिकल संचालक के विरुद्ध होगी प्राथमिकी: सीएस
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता।
उधवा: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उधवा चौक स्थित न्यू पूजा मेडिकेयर में गुरुवार को सिविल सर्जन ने छापेमारी की। इस दौरान अवैध तरीके से मेडिकल संचालित करते हुए पाया गया। सिविल सर्जन डॉ पीके संथालिया ने बताया कि न्यू पूजा मेडिकेयर बिना किसी लाइसेंस के संचालित हो रहा है, जो अवैध है। ना ही मेडिकल का लाइसेंस है और ना ही संचालक के पास कोई डाक्टरी डिग्री। बावजूद इसके संचालक ओपीडी के माध्यम से रोगियों का इलाज कर रहे हैं। सिर्फ यहीं नहीं फाड़-चीड़ एवं छोटा ऑपरेशन भी किया जा रहा है। यहां सभी काम अवैध तरीके से करते हुए पाया गया है। हालांकि इस मामले में पहले भी वरीय अधिकारी ने चेतावनी दी थी परंतु संचालक उत्तम कुमार ने चेतावनी की अवहेलना की है। उनके खिलाफ वरीय अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप है। सीएस ने आगे बताया कि बिना सरकारी लाइसेंस के मेडिकल संचालित करना एवं मेडिकल की आड़ में बिना डिग्री के ओपीडी के माध्यम से फीस लेकर रोगियों का इलाज करना अवैध है। सरकार को बिना जीएसटी एवं टैक्स दिए इतना बड़ा मेडिकल चलाने से सरकार को राजस्व की भी क्षति हुई है। इन सभी आरोप के साथ संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
छापेमारी के दौरान मरीजों से भी की पूछताछ
छापेमारी टीम में शामिल अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने मेडिकेयर में इलाज कराने आए मरीज से भी पूछताछ की। मरीजों ने बताया कि जेनरिक दवाइयों का इस्तेमाल भरपूर किया जा रहा है। और दवाइययों की कीमत भी अच्छी-खासी ली जा रही है। दवाइयों में किसी भी मरीज को कोई छूट नहीं दी जाती है। मरीजों ने बताया कि यहां पर सभी तरह की बीमारियों का इलाज किया जाता है।
डिग्री धारी डॉक्टर के समान कमाई का भी खुलासा
मेडिकेयर में ओपीडी के माध्यम से डिग्री धारी डॉक्टर से अधिक मरीज़ का इलाज किया जा रहा है। मरीजों की लंबी लाइन लगी रहती है। डॉक्टर साहब बिना फीस लिए इलाज़ भी नहीं करते हैं। लोगों के अनुसार यहां प्रतिदिन सैंकड़ों मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इधर सिविल सर्जन की छापेमारी क्षेत्र के सभी क्लिनिक एवं मेडिकल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
सिविल सर्जन ने कई क्लिनिकों में की छापेमारी
सिविल सर्जन डॉ पीके संथालिया ने गुरुवार को छापेमारी अभियान चलाकर कई क्लिनिकों की जांच-पड़ताल की। इस दौरान उन्होंने एक लैब में कागजात की जांच की और दस्तावेजों को सही पाया। इसके अलावा न्यू उधवा नर्सिंग होम में भी छापेमारी की। जहां पर भी कागजात सही पाया गया। सीएस ने इसके अलावा कई मेडिकल दुकानों में छापेमारी की। सभी को अवश्य दिशा-निर्देश देते हुए सीएस ने दस्तावेजों को अपडेट रखने को कहा। मौके पर राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ उदय टुडू, बीपीएम अमित कुमार सहित अन्य मौजूद थे।