जन शिकायत समाधान केंद्र में कुल 29 आवेदन में से 12 निष्पादित

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

दुमका : मसलिया थाना क्षेत्र के कला सांस्कृतिक भवन रांगा में बुधवार को मसलिया एवं टेंगरा थाना क्षेत्र के लोगों का संयुक्त रूप से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पुलिस उपाधीक्षक एकुड डुंगडुंग ने किया। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर शिवलाल टुडू, मसलिया थाना प्रभारी धनंजय प्रजापति, एसआई उमेश सिंकू एवं टेंगरा थाना प्रभारी गुरुचरण माझी, मुंशी रितेश कुमार दुबे मुख्य रूप से उपस्थित थे। जन शिकायत समाधान शिविर में दोनों थाना क्षेत्र के लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन पत्र सौंपा। मसलिया थाना क्षेत्र से कुल 19 आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें 11 आवेदन का निष्पादन तुरंत कर दिया गया। वाकी 8 आवेदन को लंबित रखा गया है। वही टेंगरा थाना क्षेत्र से कुल 10 आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें एक जमीन विवाद वाला मामला तुरंत निष्पादन कर दिया गया। जन शिकायत समाधान शिविर में जमीन विवाद, ठगी, पुराना केस, गाली गलॉज, पैसा लेनदेन से संबंधित मामला था।

Leave a Comment