संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
गोड्डा : झारखंड पुलिस द्वारा अनूठी पहल के तहत नागरिकों के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण हेतु गोड्डा पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को गोड्डा अनुमंडल के नगर विवाह गोड्डा में गोड्डा अनुमंडल अंतर्गत नगर, मुफसिल, मोतिया, महिला, पथरगामा, बसंतराय, राजाभीठा, पोड़ैयाहाट, सुंदरपहाड़ी, देवड़ाड थाना क्षेत्र का व महागामा के उर्जानगर विवाह भवन में महागामा अनुमंडल के अंतर्गत महागामा, हनवारा, ललमटिया, बोआरीजोर, मेहरमा, बलबड्डा, ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र का आयोजित किया गया। जहां गोड्डा अनुमंडल का जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का नगर भवन गोड्डा में डीआईजी धनंजय कुमार, उपायुक्त जिशान कमर, एसपी अनिमेष नैथानी, गोड्डा एसडीओ वैधनाथ उरांव, डीवाईएसपी जेपीएन चौधरी, गोड्डा सीओ रिषि राज एवं अन्य वरीय पदाधिकारीयों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल हुए।उक्त जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में गोड्डा जिला के दोनों अनुमंडलों से 71 शिकायत प्राप्त हुआ। जिसमें गोड्डा अनुमंडल से 39 तथा महागामा अनुमंडल से 32 शिकायत प्राप्त हुआ। गोड्डा अनुमंडल से प्राप्त कुल 39 शिकायतों में से 04 शिकायत व महागामा अनुमंडल में से प्राप्त कुल 32 शिकायतों में से 05 शिकायतों का निवारण कार्यक्रम स्थल पर ही कराया गया। शेष बचे मामलों के निष्पादन हेतु संबंधित थाना को भेजा गया। मौके पर गोड्डा अनुमंडल के जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में प्रशिक्षु डीएसपी गौरव कुमार, नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, महिला थाना प्रभारी गुलाब किस्पोट्टा सहित प्रशासनिक विभाग के कर्मी उपस्थित थे।