संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : जयनगर प्रखंड अंतर्गत ग्राम नौकाडीह में श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण श्री श्री 108 श्री एकादशी उद्यापन सह श्रीमद भागवत कथा का आयोजन भव्य रूप में किया गया। इस धार्मिक आयोजन में विधायक अमित कुमार यादव मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। उन्होंने विधिवत रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर कलश यात्रा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु उपस्थित थे, जिन्होंने धार्मिक भावना से कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था और वातावरण भक्तिमय बना रहा।