संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : बुधवार को बड़कागांव थाना परिसर में एसडीपीओ पवन कुमार की नेतृत्व में जिलास्तरीय जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में बड़कागांव थाना, डाडीकलां ओपी, सीकरी ओपी, केरेडारी थाना, गिद्दी थाना और उरीमारी थाना के प्रभारी उपस्थित रहें। बड़कागांव थाना क्षेत्र से दो, सीकरी ओपी क्षेत्र से तीन एवं केरेडारी थाना क्षेत्र से एक मामला जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में आए। मौके पर मुख्य रूप से एसडीपीओ पवन कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, बड़कागांव थाना प्रभारी नेमधारी रजक, डाडीकलां ओपी प्रभारी पिंटू कुमार, सीकरी ओपी प्रभारी सुनील सिंह, केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार, गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार, उरीमारी थाना प्रभारी रथू राम आदि उपस्थित थे।