लोगों ने ली राहत की सांस
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : आंगो पंचायत स्थित ग्राम लुकैया में ट्रांसफॉर्मर ख़राब होने की सूचना आम जनों बड़कागाँव विधायक रोशन लाल चौधरी को मिली। विधायक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी से बात कर नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का निर्देश दिया। विधायक के आदेशानुसार मंगलवार को 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। बिजली बहाल होने से लोगों में खुशी की लहर है। आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह हजारीबाग जिला प्रभारी कौलेश्वर गंझू के द्वारा ट्रांसफार्मर का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। मौके पर आंगों पंचायत के मुखिया निलम मिंज, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मुनेश्वर गंझू, राजेश महतो, प्रदीप महतो, वीरेंद्र महतो, महावीर महतो, जॉन मिंज, बिरसा मुंडा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।