संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : जिले के दारू थाना अंतर्गत थाना कांड संख्या 3/10/24 भादवि 87 बीएनएस के प्राथमिकी दर्ज अभियुक्त बादल कुमार पिता छोटन महतो ग्राम झरपो थाना टाटीझरिया जिला हजारीबाग झारखंड निवासी को विधि सम्मत दारू थाना पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लेकर हजारीबाग केंद्रीय कारा भेज दिया गया।