संथाल हूल एक्सप्रेस, संवाददाता हिरणपुर
हिरणपुर प्रखंड के सुंदरपुर में बुधवार को नाबार्ड के सौजन्य से आइडियल संस्था द्वारा संचालित तसर रिलींग एवं कताई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार ने दीप प्रज्वलन और फीता काटकर किया।
इस प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूह की 90 महिलाओं को 15-15 दिनों के बैच में रेशम धागा उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। नाबार्ड के डीडीएम प्रेम कुमार ने बताया कि यहां कक्कून से रेशम धागा तैयार कर उत्पादन भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में उपायुक्त ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में इस पहल को सराहा और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। मौके पर महिलाओं ने पानी की समस्या और केंद्र की चहारदीवारी निर्माण की मांग रखी, जिस पर उपायुक्त ने समाधान का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर एलडीएम धनेश्वर बेसरा, तसर परियोजना सहायक कुंदन कुमार यादव, जेआरजीबी शाखा प्रबंधक अभिजीत दास, आइडियल संस्था के सचिव संजय कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।