तान्या सिंह बनीं ‘नचले पाकुड़ सीजन-1’ की विजेता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाकुड़ नगर / एम जयसवाल

रामनवमी और हनुमान जयंती के अवसर पर रामभक्त सेवा दल द्वारा शहरकोल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय नृत्य प्रतियोगिता ‘नचले पाकुड़ सीजन-1’ का समापन भव्य रूप से हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन डीएसपी जितेंद्र कुमार ने किया। सीनियर वर्ग में तान्या सिंह विजेता बनीं, जबकि सौम्य सिन्हा और सुरुचि कुमारी ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

जूनियर वर्ग में तानशी साहा ने पहला स्थान पाया। ग्रुप डांस में द एम शैडो क्रू विजेता रहा।

चार जजों की टीम में हीरा साहा, अमन पंडित, रिश्ता कुमार और कुंदन मित्रा शामिल थे। विजेताओं को मंच पर सम्मानित किया गया। आयोजकों ने प्रतियोगिता को हर वर्ष आयोजित करने की घोषणा की।

Leave a Comment

और पढ़ें