थाना परिसर में 12 मामलों पर हुई सुनवाई, कई ऑन दा स्पाॅट निष्पादन
संथाल हूल एक्सप्रेस, संवाददाता महेशपुर / निर्मल कुमार
महेशपुर थाना परिसर में बुधवार को डीआईजी अंबर लकड़ा की अध्यक्षता में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शिविर में महेशपुर, आमड़ापाड़ा, पाकुड़िया तथा रद्दीपुर ओपी क्षेत्र के तहत आने वाले सभी तात्कालिक एवं लंबित शिकायतों की बारीकी से समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
महेशपुर थाना क्षेत्र से कुल 12 शिकायतें सामने आईं, जिनमें प्रमुख रूप से जमीन विवाद, वृद्धा पेंशन की प्राप्ति में बाधा, आपसी विवाद सहित अन्य जनसरोकार की समस्याएं शामिल थीं।
इस मौके पर डीआईजी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों के निष्पादन में पारदर्शिता एवं त्वरितता बरती जाए ताकि आमजन को न्याय सुलभ हो सके।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उपायुक्त मनीष कुमार, महेशपुर सीओ संजय कुमार सिन्हा, एसडीपीओ विजय कुमार, पुलिस निरीक्षक बाबूराम भगत, महेशपुर थाना प्रभारी विकर्ण कुमार, रद्दीपुर ओपी प्रभारी विवेक कुमार, पाकुड़िया थाना प्रभारी अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली, जिससे लोगों में भरोसे और संतोष का माहौल देखा गया।